Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2025 08:21 AM

पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित एयर बेस से सटे इलाके में पूरी...
पठानकोट : एक ओर जहां नए साल के आगमन को लेकर देशभर में एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रही हैं, वहीं पठानकोट, जो एक तरफ भारत-पाकिस्तान सीमा और दूसरी तरफ जम्मू व हिमाचल प्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ एक बेहद संवेदनशील जिला है, में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

पड़ोसी राज्यों हिमाचल और जम्मू की पुलिस के सहयोग से पठानकोट पुलिस अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा चौकियां लगाकर तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज पठानकोट सिविल एयरपोर्ट और पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित एयर बेस से सटे इलाके में पूरी तरह नाकाबंदी की गई और किसी भी शरारती गतिविधि को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया।

अधिक जानकारी देते हुए पठानकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एयर बेस से सटे इलाकों में नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पंजाब-जम्मू सीमा, पंजाब-हिमाचल सीमा और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। यह सभी कदम अलग-अलग स्थानों पर इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।