Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2025 02:46 PM
पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर है। दरअसल, इस सीजन में अच्छी बारिश न होने के कारणरणजीत सागर बांध परियोजना की झील में पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है। डैम प्रशासन का कहना है कि इस बार बांध परियोजना की झील में जलस्तर पिछले साल की तुलना में करीब 5.5 मीटर कम है। इस कारण बिजली उत्पादन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जलस्तर कम होने के कारण बांध परियोजना पर बने चमेरा प्रोजेक्ट से बिजली उत्पादन भी रुक-रुक कर किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बांध परियोजना झील में जलस्तर फिलहाल 494.05 मीटर तक पहुंच गया है, जो गत वर्ष 499.56 मीटर था। बांध विशेषज्ञों के अनुसार यदि 2100 क्यूसेक बारिश नहीं हुई तो जलस्तर और गिरने की संभावना है। इसके कारण आने वाले दिनों में बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। बांध परियोजनाओं की चार इकाइयों में से केवल एक इकाई 120 मेगावाट क्षमता की 1.4 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर रही है तथा शाहपुर झील में 2100 क्यूसेक पानी छोड़ रही है।
एम.बी. लिंक नहर, जो राजस्थान तक जाती है, में कोई पानी नहीं छोड़ा जा रहा है तथा कश्मीर कैनाल नहर, जो जम्मू-कश्मीर जाती है, में 150 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध परियोजना के विशेषज्ञों के अनुसार इस समय पर्याप्त वर्षा होना बेहद जरूरी है, अन्यथा झील का जलस्तर और भी कम हो जाएगा।