Edited By Urmila,Updated: 07 Dec, 2021 11:34 AM

हर बार मतदान में प्रचार के तरीकों में बदलाव देखने को मिलता है। इस बार अब तक रिवायती प्रचार के साथ की अपेक्षा हटकर आम आदमी पार्टी की तरफ से नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रचार आरंभ किया गया है।
पटियाला (बलजिन्दर): हर बार मतदान में प्रचार के तरीकों में बदलाव देखने को मिलता है। इस बार अब तक रिवायती प्रचार के साथ की अपेक्षा हटकर आम आदमी पार्टी की तरफ से नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रचार आरंभ किया गया है। पटियाला शहर में आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार प्रो. सुमेर सिंह और जिला प्रधान तेजिन्दर मेहता का नेतृत्व नीचे पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का इनायत ग्रुप नुक्कड़ नाटकों के जरिए कांग्रेस और अकाली दल सरकार के समय के कामों पर नुक्कड़ नाटकों के द्वारा तंज कस रहे हैं।
यह भी पढ़ें : समारोह दौरान नवजोत सिद्धू को लेकर CM चन्नी का बड़ा बयान
शहर में इन नुक्कड़ नाटकों की चर्चा भी है। इन नाटकों में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के समय के फैसलों आदि बारे नुक्कड़ नाटक पेश किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार प्रो. सुमेर सिंह ने बताया कि शहर में ‘आप’ की तरफ से 500 के लगभग नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हाईकमान चुनावी जंग में क्या चन्नी, सिद्धू व जाखड़ तीनों चेहरों के साथ उतरेगा?
इनके द्वारा उनका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। हालांकि यह प्रचार और जागरूकता का रिवायती विधि है। पुराने समय में नुक्कड़ नाटक ही जागरूकता का सबसे बड़ा साधन था परन्तु समय के साथ और संचार के युग कारण अब फेसबुक, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य साधन बड़े स्तर पर उपलब्ध हैं, उस दौर में फिर से नुक्कड़ नाटक एक बढ़िया विधि साबित हो गया है। कारण यह है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा प्रचार कारण कई बार सही व्यक्तियों तक बात नहीं पहुंचती और नुक्कड़ नाटक के साथ लोगों के साथ सीधा टच में जाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here