Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2023 03:23 PM

इटली में रहते पंजाबियों के बच्चे सफलता के झंडे बुलंद कर रहे हैं।
पंजाब डेस्क : इटली में रहते पंजाबियों के बच्चे सफलता के झंडे बुलंद कर रहे हैं। यहां के लंबारिदायां राज्य में स्थानीय पुलिस में शामिल हुई जसकीरत सैनी ने इटली में पंजाबियों का मान बढ़ाया है। पंजाब के लुधियाना की रहने वाली 23 वर्षीय जसकीरत सैनी अपने पिता सतपाल सिंह और मां परमजीत कौर के साथ इटली के जिला ब्रेसिया में रह रही हैं।
जसकीरत का कहना है कि उसके माता-पिता की प्रार्थना और भगवान की कृपा से उसे पुलिस में नौकरी मिली है। वहीं उसके पिता सतपाल सिंह ने पंजाब केसरी संवाददाता को बताया कि उनकी होनहार बेटी शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है और कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उच्च स्तरीय परीक्षा देकर स्थानीय पुलिस बल में शामिल हुई है।