अकाली उम्मीदवार के पक्ष में सुखबीर बादल ने किया चुनावी प्रचार, 'आप' पर कसा तंज

Edited By Kamini,Updated: 16 Feb, 2022 02:52 PM

sukhbir badal campaigned in favor of akali candidate took a jibe at aap

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां चुनावी रैली की और ............

बरनाला : पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां चुनावी रैली की और अकाली उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अकाली दल और कांग्रेस के निष्कासित नेताओं को टिकट दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब आकर लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे। अकाली दल ने कल पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया है और पंजाब में सरकार बनने पर घोषणा पत्र में किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा।

सुखबीर बादल ने कहा कि सरकार बनने के डेढ़- 2 सप्ताह के भीतर जिन लोगों के नीले कार्ड जारी काटे गए हैं उन्हें फिर बनाया जाएगा। ट्यूबवेल कनेक्शन लोगों को दिए जाएंगे, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाई जाएगी। सुखबीर बादल ने कहा कि किसी भी कारण से खराब हुई फसलों के लिए फसल बीमा योजना शुरू की जाएगी। भाई घनिया योजना को फिर से शुरू किया जाएगा और लोग 10 लाख रुपए तक का इलाज करा सकेंगे।

आगे सखुबीर बादल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की संरचना में सुधार किया जाएगा और प्रत्येक 25000 की आबादी पर 5000 बच्चों के लिए एक स्कूल स्थापित किया जाएगा जिसमें छात्रों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। प्रदेश के हर जिले में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। पशु मेले, घोड़ों के मेले और विश्व कबड्डी कप को फिर से शुरू किया जाएगा। सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है जब पंजाब की जनता सबसे अच्छी पार्टी चुने। सुखबीर बादल ने कहा कि लाइसेंस जारी करते समय किया जा रहा डोप टेस्ट भी बंद कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!