2019 में विवादों में घिरे रहे सिद्धू,करना पड़ा विरोध का सामना

Edited By swetha,Updated: 25 Dec, 2019 04:10 PM

sidhu who was surrounded in controversies in 2019 had to face opposition

सिद्धू का पाकिस्तान दौरा

जालंधरः पंजाब की सियासत में 2019 का साल पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के लिए कुछ खास नहीं रहा। वह इस साल भी काफी विवादों में रहे। आज हम आपको उन विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारण वह अपनी पार्टी और विरोधी दलों की नजरों में चुभते रहें।

सिद्धू का पाकिस्तान दौरा
दरअसल पंजाब की राजनीति में नवजोत सिद्धू के सितारे उस समय गर्दिश में आ गए थे, जब 2018 में वह अपने दोस्त इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान गए थे। वहां उन्होंने पाक सेना प्रमुख बाजवा को गले लगाया था। एक फौजी होने के नाते यह बात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी काफी चुभी था। कैप्टन और उसके कई मंत्रियों ने उस समय सिद्धू का विरोध किया था।

PunjabKesari

सिद्धू की तरफ से पुलवामा हमले पर टिप्पणी करना
 फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी ने भी नया विवाद छेड़ दिया था। उन्होंने कहा कि था कुछ लोगों के कारण आप पूरे देश (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। अपने इस बयान कारण सिद्धू को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सिद्धू ने भारत की तरफ से पाक में की गई 'एयर स्ट्राईक' पर भी सवाल उठाए थे। इस कारण एक बार फिर उन्हें कैप्टन के विरोध का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

सिद्धू की कपिल शर्मा शो से छुट्टी होना 
पुलवामा हमले और एयर स्ट्राईक पर दिए बयानों पर विवाद इतना बढ़ गया कि सिद्धू की कपिल शर्मा के शो से छुट्टी हो गई।

PunjabKesari

सिद्धू का राहुल गांधी को कैप्टन मानना

सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जगह राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने के बयान ने इन दोनों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी। दरअसल, चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना दौरे पर गए नवजोत सिद्धू ने कैप्टन की नाराजगी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बड़े बेबाक अंदाज के साथ कहा था कि 'कौन कैप्टन... मेरा कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। हालांकि सिद्धू ने कैप्टन को  अपने पिता सामान कहा परन्तु उनका यह बयान कैप्टन को बहुत चुभा, जिसके बाद कैप्टन के मंत्रियों ने सिद्धू  के इस बयान की निंदा करते हुए अमरेंद्र सिंह को ही अपना और पंजाब का कैप्टन बताया।PunjabKesari

फ्रेंडली मैच वाले बयान ने भी छेड़ा नया विवाद
 मेरा कैप्टन का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि लोकसभा मतदान दौरान सिद्धू ने नया पंगा ले लिया। उनके बठिंडा रैली दौरान फ्रेंडली मैच ने नया विवाद खड़ा कर दिया। हालांकि सिद्धू ने किसी का नाम नहीं लिया परन्तु न चाहते हुए या फिर जान-बूझकर कैप्टन सिर बादलों के साथ मिले होने का आरोप लगा दिया गया। इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कैप्टन ने कहा थे कि सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इस कारण  वह इस तरह की बातें करके पार्टी और उनका अक्स खराब कर रहे हैं।

PunjabKesari

कैप्टन ने सिद्धू के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
यह मामला यही नहीं रुका और कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब के शहरी क्षेत्रों में हार का ठीकरा सिद्धू के सिर पर मढ़ दिया। इसने सिद्धू और कैप्टन बीच दूरियों को और बढ़ा दिया। इसके इलावा नवजोत सिंह सिद्धू इस बार ट्विटर  पर भी खूब सक्रिय रहे । उन्होंने ट्विटर पर खूब शेरो-शायरी करते हुए विरोधियों पर तंज कसे।

PunjabKesari

कैप्टन की तरफ से सिद्धू का विभाग बदलना 
सिद्धू और कैप्टन का विवाद यही नहीं रुका। उनसे खफा कैप्टन ने उनका विभाग ही बदल दिया। कैप्टन की यह कार्रवाई सिद्धू को नागवारा गुजरी उन्होंने नया मंत्रालय लेने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari

सिद्धू की तरफ से मंत्री पद से इस्तीफा देना
मंत्रालय बदलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मिले थे। लोकसभा मतदान में मिली करारी हार से दुखी राहुल ने भी उन क कोई बात नहीं सुनी। फिर सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी सिद्धू ने टविट्टर के जरिए दी थी, जिसमें सिद्धू ने लिखा था कि उन्होंने 10 जून को पंजाब मंत्रिमंडल में से इस्तीफा दे दिया है।

PunjabKesari

 करतारपुर कॉरीडोर खुलने पर सिद्धू ने की थी इमरान की जी भर कर तरीफ
करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन दौरान भी नवजोत सिद्धू ने खूब मुख्य सुर्खियां बटोरी थी। सिद्धू को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की तरफ से न्योता दिया गया था ।  यहां उन्होंने अपने भाषण में इमरान खान की खूब प्रशंसा की और विरोधियों पर निशाने साधे थे। इन विवादों के कारण नवजोत सिंह सिद्धू पूरा साल विरोधियों की नजरों में चुभते रहे हैं। अब देखना होगा नया  साल उनके राजनीतिक जीवन में क्या बदलाव लेकर आता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!