Edited By Urmila,Updated: 11 Feb, 2022 09:59 AM

पंजाब विधान सभा मतदान नजदीक आते ही चयन माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरे जोर-शोर के साथ चयन प्रचार कर रहे हैं। गत दिनों पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान ...
जालंधरः पंजाब विधान सभा मतदान नजदीक आते ही चयन माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरे जोर-शोर के साथ चयन प्रचार कर रहे हैं। गत दिनों पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह कोई क्रिया करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा छिड़ी हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सीनियर पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी के साथ बातचीत करते इस वीडियो की सच्चाई बताते कहा कि जितने अज्ञानी और आलसी लोगों को इस बारे कोई जानकारी नहीं हैजब आप दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर निकलते हैं तो 25-30 मुद्राएं होती हैं और यह वही मुद्रा है। इस आसन के दौरान आपके हाथ अपने आप हिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि भोडी जोगियों को इस बारे क्या पता। उन्होंने कहा कि जब आप अपने अंदर नाम जपते हो तो भीतरी लाट जलती है, जिसको इन्होंने तो कभी खोजा ही नहीं। इनको रुपए, पैसे और धंधो के अलावा कभी कुछ नहीं सूझा। वह आठों पहर उस वाहिगुरु का नाम लेते हैं। उन्होंने कहा कि वह हरेक मंत्र को जाप करते हैं।
यह भी पढ़ें : द ग्रेट खली की राजनीति में हुई एंट्री, इस पार्टी में हुए शामिल
कैप्टन का बयान कि सिद्धू ईश्वर के साथ बातें करता है, वाले बयान पर बोलते उन्होंने कहा कि फिर पार्टी में से किसको निकाला गया। सिद्धू ने कहा कि घर कौन बैठा है। उन्होंने कैप्टन पर बड़ा हमला करते कहा कि उनको पार्टी में से निकाल सिद्धू को प्रधान बनाया गया। सिद्धू ने कहा कि जब कैप्टन ने पार्टी बनाई तो तीन बार जमानत जब्त हुई। कैप्टन तो चला कारतूस और सीज हुआ इंजन है। कैप्टन का कोई भविष्य नहीं है और उसे अब ईश्वर का नाम लेना चाहिए और अपनी जिंदगी को एंज्वाय करनी चाहिए। कैप्टन की चुनौती कि सिद्धू को हराएगा, पर बोलते उन्होंने कहा कि पहले चाय का कप तो उठा कर मुंह तक ले जा नहीं होता। सिद्धू ने कहा कि रस्सी जल गई परन्तु बल नहीं गया। उन्होंने कहा कि कैप्टन को जिन्होंने 10 साल जीरो से हीरो बनाया, उनको धोखा देकर उनकी पीठ में छुरा मारा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here