Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Nov, 2021 10:42 AM

दीवाली की शाम जहां लोग खुशियां मना रहे थे वहीं दसूहा के नजदीक गांव बड़ला में खेतों से काम खत्म कर घर जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से 2 सगे भाई-बहन की मौत हो ........................
होशियारपुर (अमरीक): दीवाली की शाम जहां लोग खुशियां मना रहे थे वहीं दसूहा के नजदीक गांव बड़ला में खेतों से काम खत्म कर घर जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से 2 सगे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृीतिका (16) व कार्तिक (10) के रूप में हुई है। बच्चों की मौत के बाद इलाके में शोक का लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार कृतिका और कार्तिक दोनों खेतों में काम से लौट रहे थे। इस दौरान उसका पड़ोसी ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार भी अपने खेत से लौट रहा था। उसने दोनों बच्चों को घर जाने के लिए लिफ्ट दी लेकिन रास्ते में जब वे नहर पार करने लगे तो ट्रैक्टर अपना संतुलन खो बैठा और बच्चों सहित नहर में गिर गया। इस दौरान दोनों भाई-बहन ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया तथा उसको दसूहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गांव के सरपंच बालक राम ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित बच्चे गरीब परिवार से संबंधित थे तथा इनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों बच्चे मां का सहारा थे। सरकार को गरीब परिवार की मदद करनी चाहिए। उधर जांच अधिकारी सर्बजीत सिंह मुताबिक कृतिका और कार्तिक की मौत को लेकर परिवार के बयानों पर 174 कार्रवाई की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here