Edited By Vatika,Updated: 29 Dec, 2022 09:30 AM

2 दिन बाद उसे रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़ कर फरार हो गया।
लुधियाना (राज): पहले दोस्ती कर नाबालिगा को युवक फिल्म दिखाने के बहाने ले गया, फिर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और 2 दिन बाद उसे रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़ कर फरार हो गया। घर पहुंची नाबालिगा ने परिवार को घटना के बारे में बताया जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। इस मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मेहरबान के प्रिया कालोनी निवासी आरोपी अश्वनी कुमार मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी अश्वनी के साथ उसकी कुछ समय पहले ही दोस्ती हुई थी। आरोपी 16 दिसम्बर को उसे बातों में उलझाकर फिल्म दिखाने के बहाने अपने साथ घुमाने ले गया था। वह उसे अलग-अलग जगहों पर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके 2 दिन बाद आरोपी प्रात: उसे रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़कर खुद फरार हो गया। आरोपी ने उसे धमकाया भी कि वह किसी तरह की बात अपने परिवार को न बताए। उधर, जांच अधिकारी ए.एस.आई .बलजीत सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा। इसके अलावा पीड़िता की मैडीकल जांच करवाई जा रही है।