पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौ'त, परिवार में छाया मातम

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Apr, 2025 08:52 PM

punjab police asi s son dies in road accident

नवांशहर-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव सनावा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ए.एस.आई. के पुत्र की मौत का समाचार है। जानकारी के अनुसार बलवीर कुमार (23) पुत्र जगतार कुमार, ए.एस.आई. गांव मुजफ्फरपुर आज सुबह करीब 6 बजे अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर रोजाना की तरह...

नवांशहर  (त्रिपाठी) : नवांशहर-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव सनावा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ए.एस.आई. के पुत्र की मौत का समाचार है। जानकारी के अनुसार बलवीर कुमार (23) पुत्र जगतार कुमार, ए.एस.आई. गांव मुजफ्फरपुर आज सुबह करीब 6 बजे अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर रोजाना की तरह नवांशहर स्थित जिम जा रहा था।

जब वह उक्त स्थान पर पहुंचा तो उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय एक काले रंग की थार गाड़ी वहां से गुजर रही थी, जिससे लगता है कि उसी गाड़ी के चालक ने बलवीर को टक्कर मारी। मृतक बलवीर कुमार अपने 3 भाई-बहनों में से एक था।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक की मोटरसाइकिल भी चकनाचूर हो गई। सदर नवांशहर थाने के एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस इलाके के सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा मृतक के परिवार को उचित न्याय दिलाया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!