Edited By Kalash,Updated: 05 Aug, 2024 04:40 PM
स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ाई गई चौकसी के तहत पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
अमृतसर : स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ाई गई चौकसी के तहत पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा सरहद पार से तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा राजवंत सिंह उर्फ राजू को काबू कर लिया गया है। उससे 2 ग्लॉक पिस्तौल सहित 2 मैगजीन बरामद की गई हैं। राजू पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की बड़ी खेप भेजने वाले तस्कर के संपर्क में था।
पंजाब पुलिस के डी.जी.पी गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, "स्वतंत्रता दिवस से पहले चलाई विशेष मुहीम का नतीजा! एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर द्वारा राजवंत सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर एक सरहद पार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया। आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में था जो ड्रोन व अन्य साधनों से हथियारों और नशीले पदार्थों की बड़ी खेपों को भारतीय क्षेत्र में भेज रहा था। थाना एस.एच.ओ. सी. अमृतसर में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
उन्होंने आगे लिखा कि आरोपी द्वारा की गई पिछली तस्करी की गतिविधियों का पता लगाने के लिए और पूछताछ की जा रही है। उससे 2 ग्लॉक पिस्तौल और 2 मैगजीन बरामद की गई हैं। डी.जी.पी. ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here