Punjab : डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार लाएगी यह प्रोग्राम

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2023 11:19 PM

punjab government will bring this program to meet the shortage of doctors

राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने एक नई योजना का खुलासा करते हुए बताया है

लुधियाना (सहगल) : राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने एक नई योजना का खुलासा करते हुए बताया है कि सरकार जल्द ही एक नया कार्यक्रम 'अर्न विद लर्निंग' शुरू करेगी, जिसके तहत एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण छात्रों को स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित किया जाएगा, जिन्हें अस्पताल में प्रैक्टिस करने के साथ-साथ अच्छा वेतन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवाओं और परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत एम.बी.बी.एस. पास छात्रों को सरकार द्वारा 70 हजार रुपए मासिक वेतन के अलावा आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह कार्यक्रम जल्द ही लागू किया जाएगा। जिसके तहत एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से मेडिकल कॉलेजों के हमारे शिक्षकों के माध्यम से ड्यूटी के दौरान व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिस्ट के वेतन में भी संशोधन किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया। वहां पर उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की तथा आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन की सराहना की।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!