Punjab: भीषण गर्मी में ड्यूटी निभा रहे Punjab Police के अफसर की मौ+त

Edited By Vatika,Updated: 30 May, 2024 02:33 PM

punjab death of punjab police officer on duty in hot summer

मलोट क्षेत्र के DSP पवनजीत सिंह ने  ड्यूटी के दौरान  मौत होने की पुष्टि की है।

मलोट: भीषण गर्मी में ड्यूटी पर तैनात मलोट सिटी थाने के एस. एच.ओ. की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई  है।  जानकारी के मुताबिक गुरदीप सिंह को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया तो तुरंत साथी कर्मचारियों ने उसे  अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

death of punjab police officer

गुरदीप सिंह पुलिस विभाग में खेल कोटे में बतौर  ASI भर्ती हुआ था, जो एक अच्छा मुक्केबाज था और अब वह मलोट शहर में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। गुरदीप सिंह का एक बेटा और बेटी हैं, जो इस समय कनाडा में हैं। श्री मुक्तसर साहिब के SSP भागीरथ मीना ने कहा कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मलोट क्षेत्र के DSP पवनजीत सिंह ने  ड्यूटी के दौरान  मौत होने की पुष्टि की है। 

गुरदीप सिंह ने कई शहरों में दीं सेवाएं 
बता दें कि इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह पंजाब के अलग-अलग इलाकों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपनी अधिकांश ड्यूटी पंजाब के मालवा क्षेत्र में बिताई। गुरदीप सिंह ने मालवा क्षेत्र में नशे और छोटे-मोटे अपराधों के खिलाफ काफी काम किया। बता दें कि मलोट से पहले वह बठिंडा में तैनात थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!