Edited By Urmila,Updated: 22 Dec, 2025 06:05 PM

कोटकपूरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन आई.पी.एस के नेतृत्व में अपराधिक व बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की गई।
कोटकपूरा (नरिन्द्र) : कोटकपूरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन आई.पी.एस के नेतृत्व में अपराधिक व बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा की ओर से तेजधार हथियारों के साथ लैस होकर लूटपाट करने की फिरात में बैठे गिरोह में शामिल 5 व्यक्तियों को वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सम्बंधी जानकारी देते हुए संजीव कुमार डी.एस.पी सब डिवीजन कोटकपूरा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की पहचान चाहत शर्मा वासी धन्ना बस्ती कोटकपूरा, हर्श कुमार वासी दुआरेआना रोड कोटकपूरा, गुरप्रीत सिंह वासी शेरे पंजाब नगर कोटकपूरा, अकाशदीप सिंह वासी गांधी बस्ती कोटकपूरा व अमृतपाल सिंह वासी पंजराईं कलां के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इनसे 1 खंडा, 1 कृपान, 1 गरारी लगी लोहे की पाइप, 1 कृपान सीधी व 1 कापानुमा दात बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वसनीय गुप्त जानकारी के आधार पर सहायक थानेदार सुखदेव सिंह की ओर से पुलिस पार्टी समेत कार्रवाई करते हुए एक आप्रेशन चलाया गया, जिस दौरान उक्त व्यक्तियों को मोगा रोड लक्कड़ मंडी के गेट के अंदरुनी साइड बने कमरे नजदीक उस समय काबू किया गया, जब वह लुकछिपकर लूटपाट की योजना बना रहे थे। संजीव कुमार डी.एस.पी कोटकपूरा ने बताया कि यह व्यक्ति जुर्म करने के आदि हैं व इस गिरोह में शामिल तीन व्यक्तियों चाहत, हर्श व अमृतपाल सिंह के खिलाफ पहले भी नशे की तस्करी, असला एक्ट व अन्य अलग अलग जुर्मों के तहत कुल 5 केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बंधी थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज कर मुकद्दमे में गिरफ्तार व्यक्तियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस रिमांड हासिल करने उपरांत इन मुलजिमों से और पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here