Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Dec, 2024 06:50 PM

जालंधर के श्री गुरु रविदास चौक पर एक सरकारी पीआरटीसी बस चालक ने महिला को बस के नीचे कुचल दिया। इस हादसे में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने चौक पर रास्ता बंद करके जमकर नारेबाजी की जिसके...
पंजाब डेस्क (कुंदन/पंकज): श्री गुरु रविदास चौक पर सरकारी पीआरटीसी बस चालक ने महिला के ऊपर बस चढ़ा दी। घटना में घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा हैकि घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस छोड़कर कंडक्टर सहित फरार हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने रास्ता बंद करके जमकर नारेबाजी की। इस दौरान श्री रविदास चौक पर भारी जाम लग गया।
अभी ने बताया कि उसने माता ने श्री गुरु रविदास चौक से सरकारी पीआरटीसी बस में सवार होकर बठिंडा जाना था, इस दौरान बस चालक ने माता के ऊपर बस चढ़ा दी। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए। वहीं घटना में घायल माता को ओर्थोनोवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे घटना हुई लेकिन 2 घंटे के बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। वहीं काफी देर पर मौके पर पहुंचे पीसीआर के कर्मी ने आई ओ घटना स्थल की सूचना दे दी है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बताया कि जांच अधिकारी महिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित माता के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।