Edited By Urmila,Updated: 03 Jun, 2023 02:26 PM

महानगर के कई स्पॉ सैंटर्स में थाईलैंड ओर अफ्रीका की लड़कियां वेश्यावृति के कारोबार को बढ़ावा दे रही है।
लुधियाना: महानगर के कई स्पॉ सैंटर्स में थाईलैंड ओर अफ्रीका की लड़कियां वेश्यावृति के कारोबार को बढ़ावा दे रही है। जिस कारण स्पॉ सैंटर्स के मालिकों की चांदी हो रही है। पंजाब केसरी कई बार खुलासा कर चुकी है कि महानगर के अधिकतर स्पॉ सैंटर्स में वेश्यावृति व जिस्मफिरोशी का कारोबार कई गुणा बढ़ चुका है । परंतु पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। इसका सबसे बड़ा कारण स्पॉ सैंटर्स से होने वाली कमाई का मोटा हिस्सा इन्हें संरक्षण देने वालों के पास पहुंच रहा है।
पंजाब केसरी की टीम ने फिरोजपुर रोड़ व आसपास के पॉश इलाके के करीब 6-7 स्पॉ सैंटर्स का दौरा किया । जहां बड़ी आसानी से वेश्यावृति करने वाली लड़कियां बंद रूम में अपना मेन्यू कार्ड बताती है। इसमे सबसे हैरानीजनक बात है कि अधिकतर स्पॉ सैंटर्स पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से महज 700 मीटर के दायरे में है। परंतु कई पुलिस अधिकारी अपनी भरती जेब के कारण इन स्पॉ सैंटर्स पर ज्यादातर मेहरबान है।
अधिकतर स्पॉ सैंटर्स का नही हुआ रजिस्टरेशन
महानगर में करीब 250 से अधिक स्पॉ सैंटर्स है जो कि वेश्यावृति के जरिए बीमारियां फैला रहे है। परंतु यहां भी हैरानीजनक बात है कि अधिकतर स्पॉ सैंटर्स ने अपना रजिस्टरेशन तक नही करवा रखा है। वेरिफिकेशन व रजिस्टरेशन में स्टॉफ सहित काम करने वाली लड़कियों के बारे में पुख्ता जानकारी होती है।
स्पॉ सैंटर्स के मैनेजर करते है खानापूर्ति
महानगर के अधिकतर स्पॉ सैंटर्स के मालिक दूसरे राज्यों से है । पुलिस प्रशासन के साथ सैटिंग के चलते अधिकतर सैंटर्स के मैनेजर बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। कई प्रतिष्ठित लोग भी अपनी हवस को मिटाने के लिए लुका छिपी इस कारोबार में अपनी हिस्सेदारी रखते है। परंतु वेश्यावृति जैसा अवैध कार्य होने के कारण वे सिर्फ पर्दे के पीछे रहकर कार्य कर रहे है।
पुलिस प्रशासन को सख्त होने की जरूरत
महानगर के अधिकतर स्पॉ सैंटर्स में लड़कियां बिना मेडिकल के वेश्यावृति फैला रही है। सूत्रों के अनुसार कई लड़कियां एड्स से भयंकर बीमारी से ग्रस्त है। जो कि युवा पीढ़ी सहित समस्त मानव जाति के लिए बेहद घातक है। पुलिस प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि नियमों अनुसार स्पॉ सैंटर्स गतिमान हो। अवैध कार्य करने वाले स्पॉ सैंटर्स के खिलाफ कड़ा रुख अख्तिायर करें।
ईजी मनी बिगाड़ रही है युवतियों को
स्पॉ सैंटर्स ऐसा परिसर है जहां काम करने वाली अधिकतर लड़कियां दूसरी जगह कार्य नही कर सकती है। पंजाब केसरी की टीम ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि स्पॉ सैंटर्स में काम करने वाली ज्यादातर लड़कियां महानगर की नही है। 95 प्रतिशत से अधिक लड़कियां पंजाब के विभिन्न शहरों व दूसरे राज्यों से है। जिन्हें ईजी मनी की आदत पड़ चुकी है। स्पॉ सैंटर में काम करने वाली औसतन एक लड़की 50 हजार से 1 लाख रुपए महीना तक कमा लेती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here