पुलिस की कार्रवाई, नशीली गोलियों सहित 5 गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 18 Mar, 2023 07:06 PM

police action 5 arrested including 640 intoxicant pills

पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों को काबू करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत 5 व्यक्तियों को काबू कर उनसे 640 नशीली गोलियां बरामद की गई।

मोगा  (आजाद): पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों को काबू करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत 5 व्यक्तियों को काबू कर उनसे 640 नशीली गोलियां बरामद की गई जबकि एक की गिरफ्तारी बाकी है। इस संबंध में थाना कोटईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस चौकी दौलेवाला के प्रभारी थानेदार पूर्ण सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव दौलेवाला मायर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छिन्द्र सिंह उर्फ छिंदी निवासी गांव दौलेवाला मायर को काबू कर उससे 170 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी से की गई पूछताछ दौरान रविन्द्र सिंह रवि निवासी गांव रंडियाला को उक्त मामले में नामजद कर उसे काबू किया गया जिससे 130 नशीली गोलियां बरामद की गई। दोनों आरोपियों से 300 नशीली गोलियां बरामद की गई।

PunjabKesari

इसी तरह सहायक थानेदार गुरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान विलीयम निवासी कोटईसे खां को काबू कर 130 नशीली गोलियां बरामद की। वहीं थाना समालसर के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शंका के आधार पर जगसीर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गांव ठठीभाई को काबू कर उससे 90 नशीली गोलियां बरामद की गई जबकि उक्त मामले में आरोपी से की गई पूछताछ दौरान प्रीतम सिंह उर्फ चूहा निवासी गांव ठठीभाई को नामजद किया गया जिसकी गिरफ्तारी बाकी है।

PunjabKesari

इसी तरह थाना सिटी के प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार गुरदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए एम.पी. बस्ती लंडेके के पास जा रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी एम.पी. बस्ती लंडेके को काबू कर उससे 120 नशीली गोलियां बरामद की गई। काबू किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए जिन्हें पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!