Edited By Tania pathak,Updated: 26 Sep, 2021 10:55 AM

बिना योग्यता पूरी किए राजनीतिक रसूख के चलते फार्मेसी कौंसिल पंजाब के रजिस्ट्रार और मुख्यमंत्री की वी.वी.आई.पी. मैडीकल टीम के सदस्य बने प्रवीण कुमार को लीगल नोटिस मिलने के बाद सरकार ने रजिस्ट्रार...
चंडीगढ़ (हांडा) : बिना योग्यता पूरी किए राजनीतिक रसूख के चलते फार्मेसी कौंसिल पंजाब के रजिस्ट्रार और मुख्यमंत्री की वी.वी.आई.पी. मैडीकल टीम के सदस्य बने प्रवीण कुमार को लीगल नोटिस मिलने के बाद सरकार ने रजिस्ट्रार पद से हटाकर डाक्टर जसबीर सिंह को नया रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया है। एडवोकेट रवनीत सिंह जोशी ने 25 मई 2021 को पंजाब के पिं्रसीपल सैक्रेटरी हैल्थ को लीगल नोटिस जारी कर उक्त नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए प्रवीण कुमार को तुरंत उक्त पद से हटाने की मांग की थी। लीगल नोटिस के माध्यम से बताया गया था कि फार्मेसी कौंसिल रजिस्ट्रार के पद के लिए पीएच.डी. फार्मा या एम.बी.बी.एस./ एम.डी. की डिग्री और कम से कम 10 वर्ष सेवा का अनुभव होना चाहिए लेकिन फार्मेसी एक्ट 1948 की अवहेलना करते हुए प्रवीण कुमार को उक्त पद पर नियुक्त किया गया।
10 अगस्त को सी.एम. कार्यालय को भी लीगल नोटिस भेजकर 7 जनवरी 2021 को प्रवीण कुमार की नियुक्ति के लिए जारी अधिसूचना को रद्द करने को कहा गया था, जिस पर सरकार ने 23 सितम्बर को प्रवीण कुमार को रजिस्ट्रार फार्मेसी कौंसिल के पद से हटाते हुए पटियाला डी.एम.सी. के डाक्टर जसबीर सिंह को रजिस्ट्रार फार्मेसी कौंसिल के पद पर नियुक्त कर दिया है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here