Edited By Vatika,Updated: 12 Jan, 2023 01:10 PM
अगर आप भी आज लुधियाना से जालंधर की तरफ या जालंधर से लुधियाना की तरफ आ जा रहे हैं
गोराया (मनीष बावा): अगर आप भी आज लुधियाना से जालंधर की तरफ या जालंधर से लुधियाना की तरफ आ जा रहे हैं तो आपको भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 108 एंबुलेंस चालकों की ओर से आज फिल्लौर लुधियाना लडोवाल टोल प्लाजा पर जाम लगाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाना है। पूरे पंजाब से 108 एंबुलेंस यहां पर लगा कर अपना रोष प्रदर्शन किया जाना है। बताया जा रहा है कि 5 सदस्यीय टीम स्वास्थ्य ंमंत्री से मुलाकात करने पहुंची है। उनका कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो हाईवे बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल एक साइड की तरफ से रोड चल रही है।
इस बाबत संतोख सिंह गिल ने जानकारी सांझी करते हुए बताया कि पंजाब सरकार से उनकी 9 तारीख को मीटिंग हुई थी जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार को बताया था व 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों की और कोई भी ध्यान ना दिए जाने के चलते दिया गया अल्टीमेटम का समय समाप्त हो गया है व आज पूरे पंजाब में 108 एंबुलेंस की ओर से हड़ताल की गई है। कोई भी मरीज 108 एंबुलेंस का इंतजार ना करें क्योंकि आज हाईवे जाम करके अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।