Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2024 03:24 PM
मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
तरनतारन: पंजाब पुलिस में तैनात एक एएसआई की ट्रेन से उतरते समय मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक ASI अपनी तबीयत में सुधार नहीं होने के चलते किसी डॉक्टर से दवा लेकर घर लौट रहा था।
इसी बीच आज सुबह करीब 8:30 बजे खेमकर्ण से अमृतसर जाने वाली ट्रेन डी. एम.यू. गाड़ी जब गांव कक्का कंडियाला रेलवे फाटक के पास पहुंची तो ASI लखविंदर सिंह रेलवे लाइन पार करते समय गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।