आर्गेनिक खेती से ‘कुदरती किसान हट्टी’ बनी चर्चा का विषय

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Feb, 2020 03:00 PM

organic farming became popular for  kudrati kisaan haat

आज के समय में जहां रसायनों और कीटनाशकों को इस्तेमाल किए बिना फसलें उगाने के बारे में सोचना भी नामुमकिन है, वहीं बरनाला में कई गांवों के किसान मिलकर जैविक खेती का रास्ता अपना रहे हैं।

बरनाला(पुनीत मान): आज के समय में जहां रसायनों और कीटनाशकों को इस्तेमाल किए बिना फसलें उगाने के बारे में सोचना भी नामुमकिन है, वहीं बरनाला में कई गांवों के किसान मिलकर जैविक खेती का रास्ता अपना रहे हैं। 

PunjabKesari, Organic farming became popular for 'kudrati kisaan Haat'

किसानों द्वारा कीटनाशकों और रसायनों के बिना कुदरती खाद्दों की सहायता से कई तरह के फल और सब्जियां उगाईं जा रही हैं। इन फल और सब्जियों को हर रविवार बरनाला शहर में लगने वाली दुकान पर लाकर बेचते हैं। किसानों द्वारा बनाई गई दुकान पर सब्जियों के इलावा दालें, तेल और अन्य वस्तुएं भी बेची जा रही हैं। किसानों के अनुसार उनके इस काम को शहरवासियों द्वारा भी खूब स्वीकृति मिल रही है। 

PunjabKesari, Organic farming became popular for 'kudrati kisaan Haat'

पत्रकार से बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि उनका कुदरती खेती करने का मकसद मनुष्यों को कीटनाशकों से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाना है। साथ ही रसायनों और कीटनाशकों के प्रयोग से कुदरत में घुल रहे जहर को रोकना भी है, इससे खेती को फायदा होगा। 

PunjabKesari, Organic farming became popular for 'kudrati kisaan Haat'

दूसरी ओर किसानों द्वारा किए जा रहे इस काम की बहुत-से लोगों द्वारा बड़े स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। किसानों ने अन्य गांवों के किसानों से अपील की कि वह भी उनकी तरह आर्गेनिक खेती से जुड़ें। आर्गेनिक खेती करने से हम और हमारी आने वाली पीढ़ी तंदरुस्त होगी।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!