प्रिंसीपल के खिलाफ थाने पहुंची नर्सिंग छात्राएं, लगाए ये गंभीर आरोप

Edited By Kamini,Updated: 17 Oct, 2022 06:15 PM

nursing girls reached the police station against the principal

मोगा के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसीपल पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

मोगा (विपन ओंकारा) : मोगा के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसीपल पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 2 छात्राओं को उल्टीयां और डिप्रेशन के चलते मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके माता-पिता को भी इस मौके पर बुलाया किया गया है। छात्रों ने कहा कि वे सैकेंड एयर की छात्र हैं और होस्टल में रहती हैं। उनकी फस्ट इयर की छात्राओं से बहस हो गई थी जिस पर प्रिंसिपल किरण गिल ने उन्हें थप्पड़ मारे और प्रताड़ित किया। उन्हें मुर्गे बनाया गया, एक बेंच पर खड़ा कर दिया गया और यहां तक ​​कि उनके चरित्र की आलोचना भी की गई जिससे वे बहुत परेशान थी।

PunjabKesari

इस मामले में छात्राओं के माता-पिता ने कहा कि उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि उनकी बेटियों को आपात स्थिति में भर्ती कराया गया है। यहां आने पर बेटियों ने घटना बताई। सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. कमलप्रीत कौर ने बताया कि इनमें नर्सिंग स्कूल की 2 छात्रा मनजोत कौर और मनप्रीत कौर को भर्ती कराया गया है, जिनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई है। उन्हें सिरदर्द और उल्टी हो रही है। छात्राओं का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।

PunjabKesari

इस संबंध में प्रिंसीपल किरण गिल ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी छात्र के साथ मारपीट नहीं की है। जूनियर छात्रों ने उनसे शिकायत की थी जिस पर उन्होंने इन छात्रों को समझाया। इन छात्राओं की ओर से पहले भी शिकायत की गई थी और उन्होंने लिखित में दिया था कि भविष्य में उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी।

PunjabKesari

वहीं जब मोगा सरकारी अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. सुखप्रीत बराड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छात्राओं ने मारपीट की शिकायत की है। डॉ. बराड़ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!