Edited By Kalash,Updated: 05 Apr, 2025 06:29 PM

वर्ष 2023 में क्षेत्र के गांव करतारपुर में हुए एक हत्याकांड के एक मामले में नूरपुरबेदी पुलिस द्वारा नामजद किए गए तथा श्री आनंदपुर साहिब की अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किए गए आरोपी को स्थानीय पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के एक कस्बे से गिरफ्तार करने में...
नूरपुरबेदी (भंडारी): वर्ष 2023 में क्षेत्र के गांव करतारपुर में हुए एक हत्याकांड के एक मामले में नूरपुरबेदी पुलिस द्वारा नामजद किए गए तथा श्री आनंदपुर साहिब की अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किए गए आरोपी को स्थानीय पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के एक कस्बे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में नूरपुरबेदी के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि वर्ष 2023 में गांव करतारपुर के धर्मपाल पुत्र राम सरूप को धारा 302, 307, 450, 506, 148 व 149 आई.पी.सी. के अलावा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत एफ.आई.आर. नंबर 140/23 के अंतर्गत नामजद किया गया था। उसे माननीय जे.एम.आई.सी. श्री आनंदपुर साहिब की अदालत द्वारा न्यायाधीश गुरप्रीत सिंह ने 4 अक्तूबर 2024 को भगौड़ा घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि नूरपुरबेदी की पुलिस पार्टी ने उक्त गांव करतारपुर के कत्ल केस से संबंधित कथित आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जिस पर धारा 82/83 सी.आर.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर उसे बाद दोपहर श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here