Edited By Vatika,Updated: 12 Nov, 2025 11:49 AM

जालंधर में आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन
पंजाब डेस्कः जालंधर में आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टरों के नाम पर उनसे 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।
जानकारी के अनुसार, विधायक को 8 नवंबर को एक विदेशी नंबर से धमकी भरा फोन आया। जब उन्होंने कॉल को नजरअंदाज किया, तो अगले दिन दोबारा कॉल कर उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी गई। रमन अरोड़ा ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फोन कॉल्स के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।