Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 10:07 PM

पटेल चौक के पास पड़ते हरनामदासपुरा में अधेड़ आयु के एक चाचा द्वारा अपनी भतीजी के धक्के से कपड़े उतार कर उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
जालंधर (शौरी): पटेल चौक के पास पड़ते हरनामदासपुरा में अधेड़ आयु के एक चाचा द्वारा अपनी भतीजी के धक्के से कपड़े उतार कर उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इस बात के बाद से आरोपी चाचा ने मामला दबाने हेतु काफी दबाव डाला। उसने पीड़िता को लालच भी दिया, कि वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज न करवाए, लेकिन पीड़िता का कहना था कि आज उसके साथ ऐसा हुआ है, कल को चाचा किसी और के साथ बलात्कार का प्रयास न कर सके। वह केस दर्ज करवाकर ही दम लेगी। पीड़िता व उसके परिजनों ने थाना नं, 2 की पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया।
एस.एच.ओं थाना नंबर 2 के जसविंदर सिंह गिल का कहना है कि चाचा फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस को दिए ब्यानों में 20 साल की युवती हरनामदासपुरा ने कहा कि वह बी.ए की पढाई कर रही है। दिनांक 15.12.2025 को उसके माता-पिता नानी के घर गए थे करीब 7 बजे शाम उसका चाचा गुरविंद्रपाल सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र लेट गुरमीत सिंह निवासी मकान नंबर 1248 अजीत नगर मेरे घर आए। उस दौरान वह घर में अकेली थी, घर के दरवाजे की बैल चाचे ने 2-3 बार बजाई। जिसके बाद वह अपने कमरे से बाहर निकली और दरवाजा खोला, इतने में चाचा घर के भीतर आए और कहा कि तू घर में अकेली है। मैंने जबाव दिया कि माता-पिता नानी के घर गए हुए हैं, जिसके बाद चाचा ने पानी मांगा, वह पानी लाई तो चाचे ने गिलास रखा और बोला पानी नहीं पीना और साथ ही चाचा प्रिंस ने कमरे की कुंडी लगा दी। चाचा ने उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ करके उसके सारे कपड़े उतार दिए तथा उसकी इज्जत के साथ खेला।
पीड़िता के ब्यानों के मुताबिक उसे पीरियड्स आए हुए थे, जिस कारण चाचा रिलेशन (सम्बंध) नहीं बना सका। पीड़िता के मुताबिक वह कुछ नहीं कर सकी और बाद में वह काफी डर गई, चाचा उसे कहने लगा कि वह उसके पिता से उसे खरीद लेगा, जितने पैसे वह मांगेगा वह दे देगा, वह उसे सारी उमर खुश रखेगा।