Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2025 02:07 PM

जालंधर के सेंट जोसेफ और आईवीवाई (IVY), KMV स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने
जालंधर: जालंधर के सेंट जोसेफ और आईवीवाई (IVY), KMV स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी के बाद शहर में अलर्ट का माहौल बन गया है। सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतते हुए कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, एपीजे (APJ) में बच्चों को सुरक्षा के मद्देनज़र घर भेज दिया गया है। हालांकि इन स्कूलों को सीधे तौर पर कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा।
बताया जा रहा है कि अन्य स्कूल भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही छुट्टी को लेकर फैसला ले सकते हैं। प्रशासन और स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।
वहीं मेयर वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उनके स्कूल में छुट्टी घोषित नहीं की गई है। प्रबंधन के अनुसार पुलिस टीम स्कूल में पहुंचकर पूरी जांच कर चुकी है। साथ ही अभिभावकों को मैसेज भेजकर सूचित किया गया है कि जो माता-पिता अपने बच्चों को घर ले जाना चाहते हैं, वे स्कूल आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शहर के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।