Edited By Vatika,Updated: 06 Dec, 2025 08:28 AM

जालंधर के कई इलाकों में आज लंबे समय का पावर कट ..
पंजाब डेस्कः जालंधर के कई इलाकों में आज लंबे समय का पावर कट लगाया जाएगा। दरअसल, आज 6 दिसंबर को बबरीक चौक सब-स्टेशन के चलते 11 के.वी. घास मंडी, इंडस्ट्री का राजा गार्डन, फीडर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे।
इसके चलते जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलाबियां मोहल्ला, चोपड़ा कालोनी, हरगोबिंद नगर, सत करतार एंकलेव, बलदेव नगर, राजा गार्डन व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।