Edited By Vatika,Updated: 26 Oct, 2024 05:01 PM
माता-पिता अपनी बेटी पर काफी गर्व महसूस कर रहे थे कि उसने पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।
जालंधर (गुलशन) : पंजाब के जिला जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत का नाम रोशन कर दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, विदेश में रेचल ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
जानकारी के अनुसार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के राउंड कंप्लीट होने के बाद फाइनल 25 अक्टूबर को थाईलैंड में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 90 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया। हालांकि सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। लेकिन सभी को पछाड़ कर जालंधर की रेचल गुप्ता ने इतिहास रचते हुए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया।
उल्लेखनीय है कि भारत का नेतृत्व कर रही रिचल गुप्ता को जब विजेता घोषित किया गया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रिचल के पिता जालंधर के एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
थाईलैंड में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता के दौरान रिचल के समूह पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का अवार्ड मिलने पर रिचल के माता-पिता अपनी बेटी पर काफी गर्व महसूस कर रहे थे कि उसने पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।