Edited By Kamini,Updated: 03 Dec, 2021 06:19 PM
आम आदमी पार्टी से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पूजनीय माता गुजरी और छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह...
फतेहगढ़ साहिब (विपन) : आम आदमी पार्टी से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पूजनीय माता गुजरी और छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह जी की शहादत वाली धरती पर नतमस्तक होने का मिला। सिसोदिया ने बताया कि पंजाब दौरे के दौरान उन्होंने कई स्कूलों का दौरा करने की कोशिश की लेकिन सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया ताकि शिक्षा के बारे में बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार की पोल न खुल सकें।
सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा का बहुत बुरा हाल है और कांग्रेस सरकार ने व्यापारी समुदाय और आम जनता के लिए कुछ नहीं किया है जिसका हर वर्ग में विरोध हो रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार आने के साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। राज्य सरकार की लापरवाही के कारण आज पंजाब का व्यापार घाटे में चल रहा है और छोटे व्यापारी खत्म हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पत्रकारों के सहयोग से लोगों की आवाज उठाई जाएगी और पंजाब के उत्थान और प्रगति के लिए प्रयास किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here