अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मौके पर 7 आरोपियों को किया काबू

Edited By Kamini,Updated: 21 Feb, 2024 07:45 PM

major action against illegal mining

गांव कीड़ी मैरा कलां थाना तारागढ़ के क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध माइनिंग करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया,

पठानकोट : गांव कीड़ी मैरा कलां थाना तारागढ़ के क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध माइनिंग करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया, जिनमें से 7 को काबू कर लिया, जबकि 3 आरोपी फरार हो गए। वहीं 1 पोकलेन और 2 टिप्पर जब्त किए गए। एसएसपी दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि सूचना मिलने पर वरिन्द्र सिंह एसडीओ-कम-सहायक जिला खनन अधिकारी और संगमदीप सिंह जेई-कम-माइनिंग इंस्पैक्टर को मौके पर बुलाया गया और प्रभारी सीआईए स्टाफ पठानकोट के नेतृत्व में पुलिस पार्टी और खनन अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। 

यह भी पढ़ें : Jalandhar: डेरा सचखंड बल्लां के महाराज निरंजन दास की बिगड़ी तबीयत

इस दौरान रावी नदी क्षेत्र में गुरु जी स्टोन क्रैशर के मालिक सरबजीत सिंह उर्फ साबा, राजिन्द्र सिंह, अक्षत पुरी और क्रैशर के मुंशी सुनील कुमार द्वारा मिलीभगत से रात के अंधेरे में पोकलेन मशीन की लाइट की रोशनी में बड़े पैमाने पर माइनिंग की जा रही थी, जिनके द्वारा 400 फुट 3 गुणा 150 फुट 3 गुणा 35 फीट आकार का गड्ढा खोदा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ साबा निवासी गांव दत्याल, राजिन्द्र सिंह पुत्र संसार सिंह निवासी गांव दत्याल, अक्षत पुरी पुत्र मुनीष पुरी निवासी पठानकोट, सुनील कुमार उर्फ काला, मिंटू कुमार पुत्र जगदीश राज निवासी गांव कोहलियां, सतिन्द्र सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव समराला, रछपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव सुल्तानपुर, गौरव सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव कमालपुर, अमित पाल पुत्र हीरा सिंह निवासी गांव भोआ व बलकार सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव मंजरी जट्टां के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें :  Vigilance की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम कर्मचारियों के नाम पर रिश्वत लेता कर्मी गिरफ्तार

एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना तारागढ़ में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर 7 आरोपियों को काबू कर लिया और 3 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों से 1 पोकलेन मशीन बिना नंबर, 2 लोडेड हाईड्रॉलिक टिप्पर बिना नंबर बरामद किए गए हैं। काबू आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि अवैध खनन के चलते सरबजीत सिंह उर्फ साबा के खिलाफ पहले ही 6 मामले दर्ज हैं, जिसकी गिरफ्तारी से अवैध खनन की शृंखला तोड़ने में मदद मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!