अहम खबरः आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों के लिए मान सरकार ने जारी की वित्तीय मदद
Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2022 01:33 PM

पंजाब की आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों से किया एक और वादा पूरा कर दिया है।
चंडीगढ़ः पंजाब की आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों से किया एक और वादा पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों के लिए वित्तीय मदद देने का वादा पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब सरकार 39.55 करोड़ की राशी जारी कर चुकी है। बता दें कि अब तक 789 किसान परिवारों की वित्तीय मदद की गई है। बता दें कि पंजाब भवन में हुई मीटिंग दौरान किसानों ने अपनी मांगें रखी थी और मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 3 दिनों में ही वित्तीय मदद जारी कर दी गई हैं।
