एयरपोर्ट जैसे बनेंगे लुधियाना और जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, अमृतसर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Edited By Yaspal,Updated: 23 Mar, 2023 08:57 PM

ludhiana and jalandhar cantt railway stations will become like airports

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लुधियाना और जालंधर कैंट रेलवे रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है। लुधियाना रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए 472.94 करोड़ रुपए तथा जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए 98.89 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट...

जालंधरः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लुधियाना और जालंधर कैंट रेलवे रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है। लुधियाना रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए 472.94 करोड़ रुपए तथा जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए 98.89 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। लुधियाना के आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर लुधियाना और जालंधर के रेलवे स्टेशनों के जल्द निर्माण और नवीनीकरण किए जाने का मामला उठाया। इस मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने सांसद अरोड़ा को इन स्टेशनों को समयबद्ध निर्माण और अपग्रेड करने के आश्वासन दिया।

इसके अलावा उन्होंने अमृतसर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का मुद्दा भी उठाया है, जिस पर रेल मंत्री की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है। उल्लेखनीय है कि संजीव अरोड़ा जब से राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं तभी से वह लुधियाना रेलवे स्टेशन समेत दूसरे रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का मुद्दा उठाते रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!