Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2023 03:45 PM
एक्शन के बाद श्री अकाल तख्त साहिब की मीटिंग रखी गई।
पंजाब डेस्कः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा पंजाब सरकार को 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगले 24 घंटों के अंदर-अंदर सारे सिख नौजवानों को रिहा किया जए। जत्थेदार ने कहा कि अगर रिहा नहीं किया तो "खालसा वहीर" निकाली जाएगी।
बता दें कि बैठक में एस.जी.पी.सी. के प्रधान, एस.जी.पी.सी. के सदस्य, एच.एस.जी.एम.सी., डी.एस.जी.एम.सी. के नुमाइंदे भी शामिल हुए है। इसकेअलावा निहंग जत्थेबंदियों के नुमाइंदे, सिख बुद्धीजवी, सिख वकील और सिख पत्रकारों को बैठक का हिस्सा बनाया गया हैं।