WhatsApp कॉल को नजरअंदाज करना पड़ा व्यक्ति को भारी, सोचा न था कि होगा कुछ ऐसा
Edited By Radhika Salwan,Updated: 12 Jul, 2024 03:19 PM

लवप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव युसरपुर दारेवाल ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है।
जालंधर- लवप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव युसरपुर दारेवाल ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 5 जुलाई की सुबह फोन नंबर +447887129734 से व्हाट्सएप के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने 50 लाख की फिरौती मांगी और न देने पर गोली मारने की धमकी भी दी। फिर 7 जुलाई की रात को उसके घर के गेट पर फायरिंग की गई।
इंसानियत पर धब्बा है ये युवक, मंगेतर ने रिश्ता तोड़ा तो कर दिया ये कांड...
इस बारे में धमकी देने वाले उक्त शख्स ने एक और फोन नंबर से उसके नंबर पर मैसेज भेजा और कॉल करके बताया कि यह मैसेज और कॉल 9 जुलाई 2024 को किया गया था। वह और उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं और उनके खेत नदी से बहुत पीछे हैं और उन्हें बहुत खतरा है। इसलिए धमकी देने वाले और 50 लाख की फिरौती मांगने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। स्थानीय पुलिस ने लवप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here