Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 Jul, 2024 03:06 PM
जिसके मुताबिक पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की खबर प्राप्त हुई है।
दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गुराया)- विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अधीन आते गांव स्टेशन दौरांगला के गांव दबूड़ी के रहने वाले एक युवक को फोन कर 10 लाख रुपये की मांग की गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके मुताबिक पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की खबर प्राप्त हुई है।
पुलिस जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि मंगत राम पुत्र अमर नाथ निवासी दबूड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने गांव में ही जिम चलाता है। 26 जुलाई को रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन पर धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की और धमकी देकर कहा कि अगर उसने 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी बहन का लड़का और उसका लड़का जो कि गुरदासपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें स्कूल के बाहर मार दिया जाएगा और अगर वह भी गाड़ी लेकर बाहर आते-जाते दिखाई दिया तो उसे भी गोली से मार दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने आगे बताया कि 27 जुलाई को उसे फिर से फोन आया और धमकी दी कि कल उसे फोन किया था और 10 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन उसने अभी तक उनका काम नहीं किया और अब वह उसे देख लेंगे। धमकी देने वाला व्यक्ति पंजाबी बोल रहा था। पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच करने के बाद वादी के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 10 लाख की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के तहत विभिन्न धाराओं सहित मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।