Edited By Kamini,Updated: 21 Feb, 2024 04:47 PM
![farmers moving towards delhi on shambhu border took this decision](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_17_14_239775711breakingformat-ll.jpg)
शंभू बार्डर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज शंभू बार्डर पर किसानों की प्रशासन के साथ पांचवें दौर की मीटिंग हुई।
पंजाब डेस्क: शंभू बार्डर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज शंभू बार्डर पर किसानों की प्रशासन के साथ पांचवें दौर की मीटिंग हुई। इस दौरान किसान नेता सरवण सिंह पंधेर व डल्लेवाल ने कहा कि अभी दिल्ली कूच का ऐलान नहीं किया है। गौरतलब है कि किसान नेता आगे बढ़ रहे हैं इस दौरान उन्होंने मास्क पहने हुए हैं क्योंकि पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब सरकार का गृह मंत्रालय को जवाब, लिखा पत्र
गौरतलब है कि आज सुबह से ही किसानो की प्रशासन के साथ मीटिंग चल रही थी। इसी बीच प्रदर्शन के दौरान खनौड़ी बार्डर पर एक युवा किसान की पुलिस कार्रवाई में मौत हो गई। इसी बात से भड़के किसानों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक किसान 2 बहनों का इकलौता भाई था। इस दौरान बार्डर पर माहौल काफी तनावपूर्ण है पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले व प्लास्टिक की गोलिया दागी जा रही हैं। मीटिंग के बाद किसान नेता पंधेर ने कहा कि व मीटिंग में रखे प्रस्ताव पर विचार करेंगे। बताया जा रहा है कि खनौरी बार्डर पर पुलिस से हुई झड़प में 50 से ज्यादा किसानों को हल्की और गहरी चोटें आई हैं। 12 घायलों को पटियाला राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_47_28734644011.jpg)
यह भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच के बीच बिगड़ा माहौल, युवक की मौ/त
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here