किसानों के दिल्ली कूच के बीच बिगड़ा माहौल, युवक की मौ/त
Edited By Kalash,Updated: 21 Feb, 2024 04:45 PM
![farmer died during protest at khanauri border](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_16_31_067186911farmers1-ll.jpg)
किसानों के दिल्ली कूच के बीच बड़ी खबर सामने आई है
पंजाब डेस्क : किसानों के दिल्ली कूच के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए आगे बढ़ रहे किसानों पर चलाई गई गोली लगने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक बठिंडा के गांव बल्लो का रहने वाला किसान शुभकरण सिंह बताया जा रहा है। वह 2 बहनों का इकलौता भाई था। खबर मिली है कि शुभकरण सिंह 3-4 दिन पहले ही किसान आंदोलन में खनौरी पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर गया था।
यह भी पढ़ें - Farmer Protest: गृह मंत्रालय ने CM Mann को लिखी चिट्ठी, कही दो टूक बात
वहीं इस मामले को लेकर अंबाला पुलिस ने दावा किया है कि खनौरी बॉर्डर पर किसी भी किसान की गोली लगने से मौत नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि बॉर्डर पर पंजाब की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है पर पुलिस द्वारा फायरिंग नहीं की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here