Edited By Urmila,Updated: 09 Nov, 2024 12:38 PM
कनाडा में गत दिनों ड्रग्स बरामद हुई थी जिसका लिंक जालंधर के युवक के साथ जुड़ रहा था लेकिन इस ड्रग्स बरामद मिलने में जिस युवक का नाम सामने आया है।
पंजाब डेस्क: कनाडा में गत दिनों ड्रग्स बरामद हुई थी जिसका लिंक जालंधर के युवक के साथ जुड़ रहा था लेकिन इस ड्रग्स बरामद मिलने में जिस युवक का नाम सामने आया है उसमें एक नया मोड़ आया है। जानकारी के अनुसार ड्रग्स मामले में जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले युवक गगनप्रीत सिंह रंधावा को मुख्य आरोपी के सामने आया था। कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।
वहीं अलावलपुर के गगनप्रीत सिंह रंधावा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने खुलासा करते हुए कहा कि वह कनाडा में सही सलामत है। वह बिल्कुल ठीक है। वह ड्रग्स बरामद मामले का मेन आरोपी नहीं है। उसके बारे किसी निजी न्यूज पेपर में भी खबर लगाई गई है। उसने कहा कि उसका उक्त मामले में कोई हाथ नहीं है। यह गलत न्यूज है।
उसने कहा कि वह गगनप्रीत सिंह रंधावा पुत्र कुलवत सिंह, जालंधर के गोल गांव का रहने वाला है। रंधावा ने बताया कि दरअसल उसके सेम नाम का व्यक्ति ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ है। दोनों का नाम सेम होने चलते फोटो उसकी वायरल होने लगी जिसके चलते उसके खिलाफ गिरफ्तार होने की खबर आग की तरह फैल गई। वहीं परिवार का बयान भी सामने आया है कि उनका बेटा कनाडा में सही सलामत है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कनाडा में बरामद ड्रग्स को लेकर ड्रग्स लैब रायल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने पर्दाफाश किया था जिसमें पंजाब के जालंधर के युवक का नाम सामने आया था। बता दें कि कनाडा पुलिस को भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल व हथियार बरामद किए थे। इस दौरान भारतीय मूल के गगनप्रीत नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसे मेन सरगना बताया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here