Edited By Kamini,Updated: 07 May, 2024 03:41 PM
![dead body of businessman s wife found soaked in blood](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_12image_14_42_144343303breaking-ll.jpg)
जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जालंधर : जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गदईपुर में एक घर के अंदर खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, शव उसी के कमरे में से बोरी के अंदर से मिला है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि शव 7-8 दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह से सड़ चुका है। शव महिला या पुरुष का है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल जांच जारी है।
आसपास के लोगों को जब कमरे से बदबू आई तो सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना 8 और चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे को अंदर से बंद किया हुआ है और इस दौरान किसी को अंदर जाने की आज्ञा नहीं दी गई। आशंका है कि हत्या करके शव को बोरी में डाल दिया गया। जल्द ही पुलिस इस मामले को क्लियर करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here