Edited By Kamini,Updated: 15 Apr, 2025 01:36 PM

पंजाब वासियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। दरअसल, लोगों का सफर आसान करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। दरअसल, लोगों का सफर आसान करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और अमृतसर के बीच Bullet train के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस प्रोजेक्ट से पंजाब व हरियाणा के 321 गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी। जहां जमीन एक्वायर होने से जमीन मालिकों को मुआवजा कीमत से 5 गुना अधिक मिलेगा वहीं इससे लोगों का सफर भी काफी आसान हो जाएगी। केंद सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देकर Bullet Train के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर दिया है।
ट्रेन का रूट व खासियत :
इस Bullet Train का रूट दिल्ली-अमृतसर के बीच जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाला, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़ सहित 15 अन्य स्टेशन होंगे। इस ट्रेन की खासियत ये है कि, ये अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा व औसत रफ्तार 250 प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके अलावा इस ट्रेन में 750 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे।
सफर आसान :
इस Bullet Train के शुरू होने से अमृतसर व दिल्ली के बीच का सफर आसान हो जाएगा। जैसे कि सभी जानते हैं कि, Bullet Train अन्य ट्रेनों के मुकाबले तेज रफ्तार से चलती है, इससे समय की भी बचत होगी। लोग सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली-अमृतसर का सफर तैय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट की लागत 61 हजार करोड़ रुपए है।
पंजाब सहित हरियाणा के गांवों की जमीने एक्वायर :
इस Bullet Train के प्रोजेक्ट के शुरू होने से पंजाब सहित दिल्ली-हरियाणा की जमीने एक्वयर की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, 343 गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी। किसानों को जमीनों पर 5 गुना अधिक मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया है। बताया जा रहा हैकि इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा जमीन पंजाब से खरीदी जाएगी, जिसमें जालंधर के 49, मोहाली के 39, लुधियाना के 37, फतेहगढ़ साहिब के 25, अमृतसर के 22, कपूरथला के 12 और रूपनगर व तरनतारन के एक-एक गांव शामिल होगा। ये प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसे पंजाब वासियों को काफी बड़ा फायदा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here