Edited By Vatika,Updated: 24 Mar, 2023 10:15 AM

इलाके से 5 पिस्तौल 10 मैगजीन और 91 कारतूस बरामद किए गए।
गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारतीय सीमा में गत रात एक बार फिर ड्रोन ने दस्तक दी, जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर वापस भगाया। तलाशी लेने पर ड्रोन द्वारा फेंके हथियार को जवानों ने बरामद किए ।
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रो के अनुसार गत रात गुरदासपुर सैक्टर की मेतला पोस्ट के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी तो जवानों ने 54 राउंड गोलियां चलाई। जिस पर ड्रोन तो वापिस भाग गया। वहीं जवानों द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया और इलाके से 5 पिस्तौल 10 मैगजीन और 91 कारतूस बरामद किए गए।