Edited By Kalash,Updated: 11 Dec, 2025 10:15 AM

आम जनता को मौत के मुंह में धकेलने में बराबर के भागीदार हैं।
लुधियाना (खुराना): औद्योगिक नगरी के विभिन्न इलाकों में घरेलू गैस की पलटी और कालाबाजारी का गंदा खेल चलाने वाले गैस माफिया के साथ ही अब माफिया को किराए की दुकानें और बेहड़ों में कमरा देने वाले मालिकों की भी खैर नहीं है, जो कि चंद रुपयों के लालच में बेहड़ों में रहने वाले अन्य किराएदारों व आम जनता को मौत के मुंह में धकेलने में बराबर के भागीदार हैं।
इस गंभीर मामले को लेकर लुधियाना एल.पी.जी. गैस फैडरेशन के प्रधान मनजीत सिंह और महासचिव अरुण अग्रवाल द्वारा गत दिनों पुलिस कमिश्नर के साथ विशेष बैठक कर शहर भर में बमनुमा देसी गैस सिलैंडरों की गैर कानूनी बिक्री का धंधा चला रहे दुकानदारों सहित घरेलू गैस की पलटी और कालाबाजारी करने वाले गैस माफिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया है। इसे लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रुपिंदर सिंह द्वारा गैस माफिया को अपनी नापाक हरकतों से बाज आने या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने संबंधी चेतावनी दी गई है।
उन्होंने साफ किया है कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बिना आई.एस.आई/ बी.आई.एस. मार्का वाले एल.पी.जी. गैस सिलैंडर जो भारतीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं हैं तथा नकली एवं बमनुमा देसी गैस सिलैंडर जो कुछ दुकानदारों या अन्य व्यक्तियों द्वारा बेचे या फिर स्टोर किए जा रहे हैं, के खिलाफ गैस सिलैंडर नियम 2016 तथा एल.पी.जी. सप्लाई रैगुलेशन ऑर्डर 2013 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा आदेश फिलहाल 2 महीने के लिए लागू किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here