Edited By Kamini,Updated: 22 Nov, 2022 06:09 PM

फगवाड़ा में सनसनीखेज जानकारी मिली है कि एक कार चालक से बंदूक की नोंक पर एक स्विफ्ट कार, उसके 2 मोबाइल फोन और करीब 4 हजार रुपए नकदी लूट ली है।
फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा में सनसनीखेज जानकारी मिली है कि एक कार चालक से बंदूक की नोंक पर एक स्विफ्ट कार, उसके 2 मोबाइल फोन और करीब 4 हजार रुपए नकदी लूट ली है। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे कार चालक को फगवाड़ा की सड़क के बीचों-बीच उतार कर फरार हो गए। थाना सतनामपुरा में पुलिस ने 4 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379-बी, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज बयान में कार चालक हरजसप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी झासपुर जिला फतेहगढ़ साहिब ने बताया है कि वह पेशे से ड्राइवर है और टैक्सी चलाता है। आरोपी लुटेरों ने सेक्टर 68 मोहाली से खरड़ तक कार बुक कर ली थी और इसी बीच लुटेरे उसे फगवाड़ा ले आए और उससे लूटपाट कर यहां छोड़ गए। पुलिस के मुताबिक, हरजप्रीत सिंह की कार लूटने के बाद लुटेरों ने उसके मोबाइल फोन से पे.टी.एम एप से चक हकीम गांव के पास एक पेट्रोल पंप से कार में डीजल भरवाया। पुलिस को घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी मिली है। फगवाड़ा पुलिस ने लूट की एफ.आई.आर. दर्ज कर खरड़ पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here