गुंडागर्दी का नाचः 15-20 हमलावरों ने युवक पर किए ताबड़तोड़ वार, तस्वीरें आई सामने
Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2023 03:30 PM

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
पटियाला: यहां के उरना गांव में उस समय गुंडागर्दी का नाच देखने को मिला जब 15-20 हमलावरों ने एक नौजवान पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार गत शाम ट्रैक्टर सवार दविंदर सिंह मिट्टी लेकर अपने खेतों से निकल रहा था। इसी बीच हमलावर निहंग सिंह ने सोची समझी साजिश के तहत तेजधार हथियार से दविंदर सिंह पर हमला कर दिया। जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को खदेड़ दिया।

इस घटना में एक हमलावर को मौके पर ही काबू कर लिया है। वहीं गंभीर घायल दविंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।