Edited By Vatika,Updated: 07 Jan, 2019 05:42 PM
आम आदमी पार्टी(आप) के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ''आप'' के बागी नेता सुखपाल खैहरा की सियासी जंग अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है।
चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी(आप) के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 'आप' के बागी नेता सुखपाल खैहरा की सियासी जंग अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है।
चंडीगढ़ पहुंचे केजरीवाल ने खैहरा को लालची कहा है। केजरीवाल ने कहा कि लालची लोगों के पार्टी छोड़ने से 'आप' और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आप कुछ सत्ता और पद को पूरा करने के लिए नहीं बनी। जिन लोगों को सत्ता और पद का लालच है वे पार्टी को छोड़ दे। ऐसे लोगों के जाने से पार्टी और मजबूत होती है। केजरीवाल ने कहा कि एक टी.वी. चैनल द्वारा आप के कामों को लेकर देश और दुनिया में सर्वे करवाया गया, जिसमें 75 फीसदी लोग हमारी पार्टी से खुश है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी से सस्पैंड भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। खैहरा ने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेजा है। खैहरा ने इस्तीफे में केजरीवाल को खूब खरी-खोटी सुनाई है।