Monsoon में टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान? एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल

Edited By Kamini,Updated: 12 Jul, 2024 07:05 PM

are you troubled by hair fall in monsoon

मौजूदा समय में गलत लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से बालों के झड़ने की समस्या बढ़ने लगी है। तमाम तरह के उपाय करने के बाद भी इससे छुटकारा नहीं मिलता है।

पंजाब डेस्क : मौजूदा समय में गलत लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से बालों के झड़ने की समस्या बढ़ने लगी है। तमाम तरह के उपाय करने के बाद भी इससे छुटकारा नहीं मिलता है। वहीं बरसात के दिनों में फंगल इन्फेक्शन और अन्य कारणों से भी बाल झड़ने लगते हैं।  मानसून में मौसम सुहावना होता है। मगर इस दौरान बालों में चिपचिपापन, हेयर फॉल आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर हर रोज हमारे 50 से 60 बाल टूटते हैं, वहीं बरसात के मौसम में यह संख्या 250 से भी ज्यादा हो जाती है। बदलते मौसम में अपने हेयक केयर में बदलाव लाना जरूरी है। नमी से भरे मौसम में ध्यान रखें कि बालों को हमेशा गीला न रहें। स्कैल्प चिपचिपाहट से बचाना चाहिए।

ऐसे में इससे बचने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें विटामिन ए, बी, सी, ई, अन्य पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट्स व औषधीय गुण होते हैं। यह बालों के लिए वरदानस्वरुप माना गया है। यह स्कैल्प में सीबम प्रोडक्शन व पीएच लेवल बैलेंस रखने में मदद करता है। वहीं इसमें कुछ चीजों को मिलाकर तैयार हेयर पैक लगाने से बाल जड़ों से पोषित होते हैं। बालों का झड़ना बंद होकर तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है। एलोवेरा से 2 हेयर पैक बनाने व लगाने का तरीका।

PunjabKesari

1. एलोवेरा और नारियल तेल हेयर पैक 

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
नारियल तेल- 1 बड़ा चम्मच

हेयर पैक बनाने की विधि व लगाने का तरीका 

  • दोनों चीजों को एक साथ मिलाएं। 
  • इसे स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं। 
  • इसके बाद इसे 1-2 घंटे तक लगा रहने दें। 
  • बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। 

PunjabKesari

2. एलोवेरा जेल और प्याज का रस हेयर पैक 

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
प्याज का रस- 1 बड़ा चम्मच 

हेयर पैक बनाने की विधि व लगाने का तरीका 

  • एक कटोरी में दोनों चीजें मिलाएं। 
  • तैयार मिश्रण को स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 
  • फिर सिर पर शॉवर कैप पहनकर इसे 1-2 घंटे तक लगा रहने दें। 
  • शॉवर कैप पहनने से आपको प्याज की तेज स्मैल नहीं आएगी। 
  • बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर प्राकृतिक तौर पर सुखाएं। 

PunjabKesari

हेयर पैक लगाने के फायदे 

  • आप इन दोनों में से किसी भी हेयर पैक को लगा सकती है। ये बालों को जड़ों से पोषित करके उसे झड़ने से रोकेंगे। 
  • बालों का उलझना बंद होकर लंबे, घने, काले व मुलायम होने में मदद मिलेगी। 
  • नारियल तेल, एलोवेरा जेल व प्याज का रस बालों की तेजी से ग्रोथ करने में कारगर माने गए है। 
  • इनसे बालों जड़ों से पोषित होकर सुंदर, घने, लंबे व शाइनी होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!