Edited By Urmila,Updated: 22 Dec, 2025 10:08 AM

गांव तल्हन के गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा के श्री दरबार साहिब वाले मेन हाल में पड़ी हुई गोलक तोड़कर गांव के एक व्यक्ति द्वारा चढ़ावे के पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है।
जालंधर (महेश) : गांव तल्हन के गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा के श्री दरबार साहिब वाले मेन हाल में पड़ी हुई गोलक तोड़कर गांव के एक व्यक्ति द्वारा चढ़ावे के पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी पर वारदात को अंजाम देने के समय गुरु घर में बेअदबी किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
थाना पतारा की पुलिस को दी शिकायत में गुरुद्वारा साहिब संत बाबा हरनाम सिंह जी गांव तल्हन के प्रधान दविंदर सिंह पुत्र मेवा सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव तल्हन ने 19 दिसम्बर की आधी रात को 12.50 बजे उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने पहले दरबार साहिब वाले हाल को लगे हुए दरबाजों के ताले तोड़े और वह चप्पल डालकर दरबार साहिब वाले हाल में घूमता रहा। फिर उसने गोलक के ताले तोड़कर 14 से 15 हजार रूपए चढ़ावे के चोरी कर लिए थे।
एस.एच.ओ. पतारा राम किशन ने बताया कि पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब के प्रधान एवं अन्य कमेटी मैंबरों के बयानों पर आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी के खिलाफ थाना पतारा में बी.एन.एस. के तहत 107 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए उसे काबू कर लिया है और सोमवार को उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here