सुखपाल खैहरा को मिली धमकी पर बोले AAP MLA देव मान, दिया यह बयान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Mar, 2023 08:36 PM

aap mla dev mann said on the threat received by sukhpal khaira

कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को मिली धमकी के सवाल पर विधायक देव मान का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खैहरा पर निशाना साधते कहा है कि अच्छा काम करोगे तो कोई कुछ नहीं कहेगा।

नाभा : कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को मिली धमकी के सवाल पर विधायक देव मान का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खैहरा पर निशाना साधते कहा है कि अच्छा काम करोगे तो कोई कुछ नहीं कहेगा। उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में कभी-कभी अकेले साइकिल पर निकल जाते हैं, उन्हें तो कभी किसी ने कुछ नहीं कहा। 

विधानसभा में बोलते हुए विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने इंडस्ट्री का हब कहे जाने वाले मंडी गोबिंदगढ़ शहर तक फोर लेन बाईपास बनाने की भी मांग की है। देव मान ने कहा कि नाभा शहर के लिए बाईपास की मांग किसी भी विधायक ने कभी नहीं उठाई, बल्कि अकालियों और कांग्रेसियों ने सिर्फ अपनी जेबें भरने पर ध्यान दिया। 

उन्होंने कहा कि मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब का सबसे बड़ा औद्योगिक हब है, जहां से राजस्थान के रास्ते से वाया नाभा बड़ी गिनती में ट्रक सामान लेकर जाते हैं। विधायक देवमान ने कहा कि राजस्थान से मंडी गोबिंदगढ़ वाया नाभा को फोर लेन बना दिया जाए तो इससे लोगों को फायदा होगा और ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी। विधायक देवमान ने आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए गए दूसरे बजट की तारीफ करते हुए इसे आम लोगों का बजट बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पेश बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि को विशेष महत्व दिया गया है, जो पंजाब के लोगों के हित के लिए है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

 


 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!