Edited By Kalash,Updated: 29 Jan, 2023 04:07 PM

आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे चंगर इलाके के गांव मस्सेवाल के समीप राष्ट्रीय मार्ग पर दिल्ली से हिमाचल प्रदेश को जा रहे
श्री कीरतपुर साहिब : आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे चंगर इलाके के गांव मस्सेवाल के समीप राष्ट्रीय मार्ग पर दिल्ली से हिमाचल प्रदेश को जा रहे एक परिवार की स्विफ्ट कार के आगे अचानक निराश्रित गाय आ जाने से जहां कार का काफी नुक्सान हुआ तथा सवारियां मामूली रूप में जख्मी हो गई। हादसे के उपरांत निराश्रित गाय भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे लोगों की मदद से सड़क से किनारे किया गया।
मौके पर वैटर्नरी डाक्टर को बुला कर उसको पट्टी तथा टीके लगवाए गए। दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों ने कहा कि चंगर इलाके में निराश्रित पशुओं की काफी भरमार है। गांव देहणी, मस्सेवाल, मोड़ा, बरुवाल आदि में इनकी संख्या काफी है। वह पिछले कई सालों से समय-समय की सरकारों तथा स्थानीय प्रशासन से निराश्रित पशुओं का उचित हल निकालने के लिए मांग कर चुके हैं, परंतु अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पहले भी कई हादसे घट चुके हैं तथा कई बार तो निराश्रित पशुओं के कारण लोगों की कीमती जानें भी जा चुकी हैं।
इस मौके पर लोगों ने प्रशासन से मांग की कि निराश्रित पशुओं को निकटवर्ती गौशाला में छोड़ा जाए ताकि सड़क हादसों में कमी हो हो सके तथा निराश्रित पशुओं द्वारा किसानों की खराब की जाती फसल को भी बचाया जा सके। मांग करने वालों में महेन्द्र सिंह मस्सेवाल, कर्म सिंह, सुखदेव सिंह, जोगेन्द्र पाल, मक्खन सिंह, कैप्टन बहादर सिंह, मोहन सिंह बरुवाल, ज्ञान सिंह, हरमिन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, सरवन सिंह तथा रणजीत सिंह मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here