Edited By Kalash,Updated: 26 Jan, 2026 11:01 AM

जालंधर छावनी में आज 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अधिशासी अधिकारी ओम पाल सिंह और सिविल मेंबर पुनीत भारती शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
जालंधर छावनी : जालंधर छावनी में आज 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अधिशासी अधिकारी ओम पाल सिंह और सिविल मेंबर पुनीत भारती शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। इस मौके पर छावनी और आसपास के इलाके के स्कूलों की छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नाचकर खूब समां बांधा और उपस्थित लोगों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही कैंटोनमेंट बोर्ड बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल राजीव सेखरी, गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पूनम पाठक के अलावा सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here